![lockdown in ballia extended till 26 july । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 26 जुलाई तक बढ़ाया गया loc](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय तथा आस पास के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन 26 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसका उद्देश्य जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना है। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया शहर व आसपास के क्षेत्रों में आए दिन बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मरीज मिल रहे हैं तथा निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या जिले में अब 50 हो गई है। इसको देखते हुए जिला मुख्यालय व आस पास के शहरी क्षेत्रों में 26 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि इसके पहले जिले में 21 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था। इसके अलावा जिले के रसड़ा तहसील मुख्यालय पर भी 23 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक तथा एक निरीक्षक समेत 28 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड 19 के 50 रोगी मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल रोगियों की संख्या 771 हो गई है।