गाजियाबाद. राजधानी दिल्ली से यूपी के गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 52 मामले आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इस बीमारी से अबतक यां कोई मौत नहीं हुई है। जिले में 17 मरीज अबतक इस बीमारी को मात दे चुके हैं। जिले में लॉकडाउन के दौरान कोई नई राहत नहीं दी जाएगी।
पढ़ें- Lockdown: शहरों से लेकर गांव तक, जानिए कहां कौनसी दुकानें खुलेंगी और किन पर रहेगी रोक
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आदेश दिया है कि जिले में पूर्व की तरह की लॉकडाउन जारी रहेगा। किसी भी तरह की कोई अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी, इसलिए किसी भी भ्रामक स्थिति में न रहें। उन्होंने कहा कि फल-सब्ज़ी की दुकानें दोपहर 2 बजे तक और ग्रोसरी एवं किराना की दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेंगीं।
पढ़ें- ये हैं Noida-Greater Noida के Hotspot, रेड जोन के 17 इलाकों में पिछले 2 हफ्ते से नहीं आया कोई मामला
जिले के हॉटस्पॉट
गाजियाबाद प्रशासन ने कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए जिले में कई हॉटस्पॉट बनाए हैं।