गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के छठे चरण के मतदान से पहले प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो में उनके साथ बीजेपी के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ भी हैं। यह रोड शो गोरखपुर के मुस्लिम बहुल इलाकों से भी गुजरेगा।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोरखपुर जनपद में कुल नौ विधानसभा सीटें हैं और इसके चलते इस रोड शो का महत्व बढ़ जाता है। 4 मार्च को गोरखपुर जिले की कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर देहात, सहजनवा, खजनी, चौरी चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनावों में जिले की 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जबकि 3 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली थी।
इसके अलावा यहां से समाजवादी पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक-एक उम्मीदवार जीता था। आइए, आपको सीधे ले चलते हैं गोरखपुर..