Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर, 10 की मौत, कई झुलसे

यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर, 10 की मौत, कई झुलसे

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बांदा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने की तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 25, 2020 17:03 IST
Lighting- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

देवरिया. पूर्वी यूपी के देवरिया में गुरुवार को आकशीय बिजली कहर बनकर गिरी। जिले में गुरुवार को सुबह से ही लगातार तेज बारिश हो रही थी और बीच-बीच में बिजली भी कड़क रही थी। इसी दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यातार लोग बिजली गिरने के दौरान अपने खेतों में मौजूद थे। 

देवरिया में जिन इलाकों में बिजली गिरी उनमें बरहज थाना क्षेत्र के बढ़या हरदों, बरहज थाना क्षेत्र का धौला पंडित गांव, खुदिया पाठक गांव, भलुअनी थाना क्षेत्र का हाटा शामिल हैं। इन इलाकों में न सिर्फ  7 लोगों की मौत हुई बल्कि 7 लोग झुलस भी गए। मरने वालों में 14 साल के बच्चे से लेकर 65 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं।

बांदा और ललितपुर में तीन की मौत

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बांदा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने की तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है। बांदा जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के इटवां गांव के दुबरिया पुरवा मजरे में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान राजनारायण (38) की झुलसकर मौत हो गयी। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

उधर ललितपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि यहां बिजली गिरने की दो घटनाएं हुई हैं। पहली घटना में बान थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में फेरन लोधी के घर में बिजली गिरने से उसकी 12 साल की बेटी प्रिंसी की मौत हो गयी है और मिथलेश नामक महिला घायल हुई है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना बार थाना क्षेत्र के टीला गांव की है, जहां खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली से झुलसकर किसान भगुंता (37) की मौत हो गयी है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पीड़ित परिवारों सरकारी मदद दिलाने की कार्यवाही की जा रही है।

With inputs from Bhasha

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement