लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है जिसमें पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा का नाम भी शामिल है। प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने हाल में भाजपा की सदस्यता ली है। पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लखनऊ में यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया। अरविंद शर्मा ने हाल ही में वीआरएस लिया है और अब उन्हें यूपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जिन चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है उनमें पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा के अलावा स्वतंत्र देव, डॉ. दिनेश शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का नाम शामिल है।