नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटे योगी आदित्यनाथ को अब देश के सबसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है। अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहनेवाले योगी आदित्यनाथ कौन हैं और पूर्वांचल में क्या है इनका रुतबा आइए जानते हैं।
कौन हैं योगी आदित्यनाथ?
- योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है और वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
- योगी ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की।
- गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें दीक्षा देकर योगी बनाया था।
- अवैद्यनाथ ने 1998 में राजनीति से संन्यास लिया और योगी आदित्यनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।
- 1998 के लोकसभा चुनाव में मात्र 26 साल की उम्र में ही योगी सांसद बन गए थे।
- 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने लगातार पांचवीं बार गोरखपुर सीट से जीत दर्ज की है।
- उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ मुहिम छेड़ी
- कहा जाता है कि गोरखपुर में जो योगी कहे वही नियम है, वही कानून है।
- योगी आदित्यनाथ के समर्थक नारा भी लगाते हैं, 'गोरखपुर में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा।'
- उन्होंने कई बार विवादित बयान दिए।लेकिन उनकी ताकत लगातार बढ़ती गई।
- गोरखपुर के कई ऐतिहासिक मुहल्लों के नाम बदलवा दिए. इसके तहत उर्दू बाजार हिंदी बाजार बन गया। अली नगर आर्यनगर हो गया।
- पिछले लोकसभा चुनावों में प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया था।