नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी नक्सली ढेर हो गया। एनकाउंटर के दौरान बदमाश से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। दरअसल नोएडा एसटीएफ को खबर मिली थी कि साजिद नाम का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ रानीगंज के एक पुल के पास आ रहा है जिसके बाद पुलस ने जाल बिछाया और साजिद को घेर लिया।
पुलिस को देखते ही साजिद ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में साजिद को गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
साजिद कन्नौज जिले का रहने वाला था। उस पर 15 मुकदमे दर्ज थे। 2003 में हुए प्रतापगढ़ ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर रखा था। इस एनकाउंटर से पहले प्रतापगढ़ एसपी अभिषेक सिंह ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को ढेर किया था।