Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी, शक के बिनाह पर किया ट्रक को आग के हवाले

यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी, शक के बिनाह पर किया ट्रक को आग के हवाले

मारपीट और आगज़नी की दिल दहला देने वाली तस्वीरें यूपी के शाहजहांपुर की हैं जहां कांवड़ियों ने जमकर उमद्रव किया। यहां कांवड़ियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और ट्रक ड्राईवर को खेतों में दौड़ा दौड़ा कर लोहे की रॉड से पीटा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 21, 2018 10:25 IST
यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी, शक के बिनाह पर किया ट्रक को आग के हवाले
यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी, शक के बिनाह पर किया ट्रक को आग के हवाले

नई दिल्ली: देश में कांवड़ यात्रा के नाम पर गुंडागर्दी और कांवड़ियों का कानून से मज़ाक का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। कल सावन के आखिरी सोमवार को भी कांवड़ियों की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आईं। उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों ने शक के बिनाह पर एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और ट्रक ड्राइवर की बुरी तरह से पिटाई कर दी। हर बार की तरह इस मामले में भी पुलिस पीछे खड़े होकर तमाशा देखती रही।

मारपीट और आगज़नी की दिल दहला देने वाली तस्वीरें यूपी के शाहजहांपुर की हैं जहां कांवड़ियों ने जमकर उमद्रव किया। यहां कांवड़ियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और ट्रक ड्राईवर को खेतों में दौड़ा दौड़ा कर लोहे की रॉड से पीटा। जानकारी के मुताबिक थाना कलान इलाके में बदायुं और शाहजहांपुर की सीमा पर एक ट्रक गुजर रहा था जिसमें से बदबू आ रही थी। जब वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने ट्रक को रोका तो उसमें जानवरों की हडिडयां भरी हुई थी। ये देखकर कांवड़ियों का गुस्सा भड़क गया।

यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी, शक के बिनाह पर किया ट्रक को आग के हवाले

यूपी के शाहजहांपुर में कांवड़ियों की गुंडागर्दी, शक के बिनाह पर किया ट्रक को आग के हवाले

कांवड़ियों को आक्रामक होता देख ट्रक के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की तो कांवड़ियों ने ड्राईवर को खेत में घेरकर लोहे की सरिया से जमकर पीटा। इतना ही नहीं गुस्साए कांवडियों ने ट्रक को आग के हवाले भी कर दिया। चौंकाने वाली बात ये है कि सड़क पर घन्टों तक हंगामा चलता रहा लेकिन कांवड़ियों के गुस्से के सामने पुलिस ने भी मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं की।

हंगामे के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर हालात पर काबू पाया तबतक ट्रक जलकर खाक हो चुका था। बाद में ट्रक ड्राईवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित का मेडिकल भी कराया जा रहा है। इलाके में और किसी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement