Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों को पिस्टल देने वाला आरोपी कानपुर से गिरफ्तार

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों को पिस्टल देने वाला आरोपी कानपुर से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में कानपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 02, 2019 7:18 IST
Kamlesh Tiwari Latest News, Kamlesh Tiwari murder case, Kamlesh Tiwari murder- India TV Hindi
Kamlesh Tiwari murder case: Man arrested from Kanpur for providing pistol to killers, say police | PTI File

कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में कानपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस व्यक्ति ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल कथित रूप से मुहैया कराई थी। कमलेश तिवारी हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल को उपलब्ध कराने वाले इस शख्स की पहचान युसूफ खान पुत्र इशरत के रूप में हुई है। 

पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय युसूफ को पुलिस ने शुक्रवार को कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में पड़ने वाले घंटाघर से शाम के 6 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि युसूफ के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। वह मूल रूप से यूपी के फतेहपुर जिले के रायपुर मुवारी का निवासी है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 18 अक्टूबर को तिवारी की 2 लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले के मुख्य आरोपी अशफ़ाक उर्फ मोइनुद्दीन और फरीद पठान जेल में हैं।


इस मामले में गुजरात एटीएस ने तीन लोगों, मौलाना मोहसिन शेख सलीम, रशीद अहमद पठान और फैजान को भी गिरफ्तार किया था। इन्हीं से हुई पूछताछ में पूछताछ में हत्या करने वालों के नाम सूरत के ही रहने वाले अशफाक और मोइनुद्दीन के नाम सामने आए थे। एटीएस ने बताया कि तिवारी की हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल मुहैया कराने के संबंध में युसुफ खान को उत्तर प्रदेश एटीएस और गुजरात एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को कानपुर से गिरफ्तार किया। एटीएस ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement