लखनऊ: शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की नई सरकार उनकी कौम को उसके अधिकार देगी। उनकी कौम को किसी सरकार से भीख नहीं चाहिए, अपना हक चाहिए।
देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
शुक्रवार को जारी अपने बयान में मौलाना जव्वाद ने कहा, "हमें उम्मीद है कि जो जुल्म हमारी कौम पर पिछली सरकार में हुआ, वह इस सरकार में नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि हमें हमारे अधिकार दिए जाएंगे।"मौलाना ने कहा, "हमारी कौम को किसी भी सरकार से भीख नहीं चाहिए, बल्कि अपना हक चाहिए।"
उन्होंने मांग की कि उनकी कौम को वक्फ संपत्तियां, हुसैनाबाद ट्रस्ट, इमामबाड़े और अन्य संपत्तियां वापस कर दी जाएं। मौलाना ने कहा कि कौम के बेईमान व्यक्तियों, सरकारों और प्रशासन की मिलीभगत से ही कौमी धरोहरों, कौमी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार की कथित ज्यादतियों और अन्याय की निंदा करते हुए कहा, "अल्लाह ने जालिम सरकार को सजा दी है और हमें इस चुनाव में कम से कम ये फायदा हुआ कि जो इल्जाम हमारी कौम पर लगते थे, अब नहीं लगेंगे।"
ये भी पढ़ें
एक्शन में योगी सरकार: 300 से ज्यादा बूचड़खाने सील, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड
आखिर कौन था रोमियो और क्या थी उसकी प्रेम कहानी?
शिवेसना सांसद ने AI के बुजुर्ग अधिकारी को मारा चप्पल, विडियो आया सामने
अपने ऑफिस में आजम खान की फोटो देख भड़के मोहसिन रजा
पाकिस्तान को PoK, गिलगिट-बाल्टिस्तान खाली करना होगा: भारत
UP: कार्यभार ग्रहण करने गए मंत्री ने खुद लगाई दफ्तर में झाड़ू