Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ...तो इसलिए कबीर ने पूरा जीवन काशी में बिताया लेकिन 'अंतिम समय' के लिए मगहर को चुना

...तो इसलिए कबीर ने पूरा जीवन काशी में बिताया लेकिन 'अंतिम समय' के लिए मगहर को चुना

मगहर संत कबीर नगर जिले में छोटा सा कस्बा है। मगहर के बारे में कहा जाता था कि यहां मरने वाला व्यक्ति नरक में जाता है। कबीर दास ने इस प्रचलित धारणा को तोड़ा और मगहर में ही 1518 में देह त्यागी...

Edited by: India TV News Desk
Published on: June 28, 2018 17:04 IST
संत कबीर की समाधि और...- India TV Hindi
संत कबीर की समाधि और मजार स्थल

मगहर/संत कबीर नगर: संत कबीर दास ने अपना पूरा जीवन काशी में बिताया लेकिन जीवन का अंतिम समय मगहर में बिताया था। मगहर संत कबीर नगर जिले में छोटा सा कस्बा है। मगहर के बारे में कहा जाता था कि यहां मरने वाला व्यक्ति नरक में जाता है। कबीर दास ने इस प्रचलित धारणा को तोड़ा और मगहर में ही 1518 में देह त्यागी।

मगहर के पक्ष में यह तर्क दिया जाता है कि कबीर ने अपनी रचना में इसका उल्लेख किया है, ''पहिले दरसन मगहर पायो, पुनि कासी बसे आई'' यानी काशी में रहने से पहले उन्होंने मगहर देखा। कबीर का अधिकांश जीवन काशी में व्यतीत हुआ। वे काशी के जुलाहे के रूप में ही जाने जाते हैं।

Prime Minister Narendra Modi offers 'Chadar' at Sant Kabir Mazaar as he pays homage to the great saint and poet, Kabir on his 500th death anniversary, at Maghar, in Sant Kabir Nagar

Prime Minister Narendra Modi offers 'Chadar' at Sant Kabir Mazaar as he pays homage to the great saint and poet, Kabir on his 500th death anniversary, at Maghar, in Sant Kabir Nagar

ऐसी मान्यता है कि मृत्यु के बाद कबीर दास के शव को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। हिन्दू कहते थे कि उनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति से होना चाहिए और मुस्लिम कहते थे कि मुस्लिम रीति से। ऐसा कहा जाता है कि जब उनके शव पर से चादर हटाई गई, तब लोगों ने वहाँ फूलों का ढेर पड़ा देखा। बाद में आधे फूल हिन्दुओं ने ले लिए और आधे मुसलमानों ने। मुसलमानों ने मुस्लिम रीति से और हिंदुओं ने हिंदू रीति से उन फूलों का अंतिम संस्कार किया। मगहर में कबीर की समाधि है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मगहर में आज कबीर दास की समाधि पर चादर चढाई और पुष्प अर्पित किए। उसके बाद उन्होंने 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मोदी ने एक जनसभा में कहा कि, कबीर अपने कर्म से वन्दनीय हो गए। कबीर धूल से उठे थे लेकिन माथे का चंदन बन गए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement