Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पहुंचे जितिन प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पहुंचे जितिन प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जितिन प्रसाद ने क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 19, 2021 18:24 IST
Jitin Prasada, Jitin Prasada BJP, Jitin Prasada Lucknow, Jitin Prasad Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे।

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जितिन प्रसाद ने क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधा। प्रसाद ने कहा कि क्षेत्रीय दल कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कभी क्षत्रप थे, जिन्होंने क्षेत्रीय पार्टियां बनाई, आज उनके अस्तित्व पर सवाल है। प्रसाद ने कहा कि छोटी पार्टियों को बड़े नेताओं ने बनाया और अब यह व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द घूमती हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘देश और प्रदेश के प्राथमिकता दूसरे नंबर पर चली जाती है। सिर्फ बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो देश के बारे में सोचती है।’

भारतीय जनता पार्टी में अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो भी कार्य देंगे, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा। प्रसाद ने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा काम बोले, ऐसा काम करूंगा। जहां तक भाजपा का सवाल है। भाजपा के केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का सवाल है, यही वह नेतृत्व है जो असली राष्ट्रीय पार्टी है। यहां नीति निर्णय संगठन और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप होता है। यह इकलौती ऐसी पार्टी है जहां पर सामान्य परिवार के लोग भी शीर्ष नेतृत्व पर बैठ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा उदाहरण हमारे सामने है।’

उन्होंने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं बोलना चाहता, आने वाले समय में मेरा काम बोलेगा। लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय में पहुंचने पर पहले वह पार्टी कार्यालय में बने मंदिर में माथा टेकने गए फिर पत्रकारों से बात की। पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। बता दें कि जितिन प्रसाद हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और यूपीए सरकार के दौरान केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement