जयपुर के एक अस्पताल में आज एक बड़ा हादस होने से बच गया। जयपुर के जेके लोन अस्पताल में बच्चा वॉर्ड के नज़दीक आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। साथ ही वॉर्ड में मौजूद 25 बच्चों को भी यहां से हटाकर दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयुपर के जेके लोन अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के बच्चा वार्ड के पास आग लग गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल की पहली मंजिल के आईसीयू वार्ड में स्थित एक कमरे में शार्ट सर्किट से धमाका हुआ। जिससे पूरे कमरे में धुआं भर गया।
धुएं को देख अस्पताल में मौजूद लोग घबरा गए फौरन अस्पताल कर्मी हरकत में आए और आईसीयू वार्ड में मौजूद सभी 25 बच्चों को पहले इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया। हालात सामान्य होने के बाद अब सभी बच्चों को थर्ड फ्लोर के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। धुंआ भरने से दम घुटने जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। लेकिन वक्त रहते अस्पताल के स्टाफ ने बड़े हादसे को टाल दिया।