Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कोरोना के उपचार के लिए UP सरकार ने Ivermection टैबलेट को किया रेकमेंड, संक्रमण से बचाने में भी कारगर

कोरोना के उपचार के लिए UP सरकार ने Ivermection टैबलेट को किया रेकमेंड, संक्रमण से बचाने में भी कारगर

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी जीओ में "Ivermectin" टेबलेट को कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर दवा बताया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 08, 2020 10:58 IST
कोरोना के उपचार के लिए UP सरकार ने Ivermection टैबलेट को किया रेकमेंड, संक्रमण से बचाने में भी कारगर- India TV Hindi
Image Source : AP कोरोना के उपचार के लिए UP सरकार ने Ivermection टैबलेट को किया रेकमेंड, संक्रमण से बचाने में भी कारगर

लखनऊ: कोरोना वायरस के इलाज को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण जीओ जारी किया। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी जीओ में "Ivermectin" टेबलेट को कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर दवा बताया गया है। उसमें बताया गया है कि "Ivermectin" टेबलेट कोरोना संक्रमण के बचाव और इसके उपचार में कारगर है।

आदेश में राज्य के सभी सीएमओ और सीएमएस को "Ivermectin" टेबलेट इस्तेमाल कराने के लिए कहा गया है। हालांकि, गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को "Ivermectin" टेबलेट देने से मना किया गया है। 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति ने "Ivermectin" टेबलेट इस्तेमाल को हरी झंडी दी है।

आदेश में बताया गया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए 200μg./Kg बॉडी वेट से पहले और सातवें दिन रात का खाना खाने के दो घंटे बाद औसतन 12mg. दवा देनी चाहिए। 

वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए 200μg./Kg बॉडी वेट से पहले, सातवें और 30वें दिन तथा आवृत्ति क्रम में हर महीने यह दवा लेनी चाहिए। इसके अलावा आदेश में कोरोना के इलाज के लिए दवाई के सेवन का तरीका भी बताया गया है।

बिना लक्षण वाले मरीजों या कम लक्षण वाले मरीजों में "Ivermectin" को 200μg./Kg बॉडी वेट पर पहले तीन तक रात में एक बार खाना खाने के दो घंटे बाद औसतन 12mg. दवा देनी चाहिए। साथ ही डॉक्सीसाइक्लीन 100μg. औषधि दिन में दो बार पांच दिन तक देनी चाहिए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement