समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश के करीबी किरणमय नंदा ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर एक हड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ मजबूरी में गठबंधन करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि परिवार के झगड़े की वजह से मुसलमान कन्फ्यूज़ हो गये थे और इस कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिये गठबंधन करना पड़ा।
किरणमय नंदा के मुताबिक मुलायम परिवार में अगर झगड़ा नहीं होता समाजवादी पार्टी 250 से ज्यादा सीटें जीत जाती।
आपको बता दें कि यूपी में जारी विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन है जिसके तहत कांग्रेस को सपा ने 105 सीटें दी हैं।
पिछले दिनों समाजवादी पार्टी में धमासान मचा हुआ था। एक तरफ जहां पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह थे वही दूसरी तरफ उनके बेटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे। काफी दिनों की खींचातानी के बाद आखिरकार जीत बेटे की हुई और वह पार्टी अध्यक्ष बन गए। इसके बाद अखिलेश ने एक बड़ा फ़ैसला करते हुए कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन को अंतिम रुप दिया।
मुलायम सिंह अखिलेश के इस फ़ैसले से नाराज़ थे और उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वे गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे हालंकि बाद में वह प्रचार करने लगे।