Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के फैजाबाद से ISI का एजेंट गिरफ्तार, पाक उच्चायोग के संपर्क में था

यूपी के फैजाबाद से ISI का एजेंट गिरफ्तार, पाक उच्चायोग के संपर्क में था

सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस ने साझा ऑपरेशन में इस जासूस को गिरफ्तार कर लिया।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 03, 2017 20:00 IST
spy arrested- India TV Hindi
spy arrested

फैजाबाद: सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस ने साझा ऑपरेशन में इस एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। सू्त्रों के मुताबिक गिरफ्तार एजेंट फैजाबाद का ही रहनेवाला है और वो इंटरनेट एवं फोन के माध्यम से अपने आकाओं को संपर्क में रहता था। वहीं इसकी पहुंच भारत स्थित पाकिस्तानी दूतावास तक होने के संकेत मिल हैं। फिलहाल एजेंट को गिरफ्त में लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

​महानिरीक्षक (एटीएस) असीम अरूण ने बताया कि यूपी एटीएस, मिलिट्री इन्टलीजेंस और यूपी इंटलीजेंस के आपसी समन्वय से फैजाबाद से आफताब अली नामक व्यक्ति को गिरफतार किया है। उन्होंने बताया कि आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने पाकिस्तान में आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी तथा वह पाकिस्तान उच्चायोग के सम्पर्क में था। 

अरूण के अनुसार एटीएस को आफताब के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। कैंट इलाके के कई फोटोग्राफ उसके मोबाइल फोन में मिले हैं। उसके मोबाइल के रिकार्ड को खंगालने से कई और अहम सुराग मिलने की संभावना है। आफताब फैजाबाद के ख्वासपुरा इलाके का रहने वाला है। अरूण ने बताया कि आफताब से पूछताछ के बाद कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement