फैजाबाद: सुरक्षा एजेंसियों ने आईएसआई के एजेंट को गिरफ्तार किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस ने साझा ऑपरेशन में इस एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। सू्त्रों के मुताबिक गिरफ्तार एजेंट फैजाबाद का ही रहनेवाला है और वो इंटरनेट एवं फोन के माध्यम से अपने आकाओं को संपर्क में रहता था। वहीं इसकी पहुंच भारत स्थित पाकिस्तानी दूतावास तक होने के संकेत मिल हैं। फिलहाल एजेंट को गिरफ्त में लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
महानिरीक्षक (एटीएस) असीम अरूण ने बताया कि यूपी एटीएस, मिलिट्री इन्टलीजेंस और यूपी इंटलीजेंस के आपसी समन्वय से फैजाबाद से आफताब अली नामक व्यक्ति को गिरफतार किया है। उन्होंने बताया कि आफताब ने पूछताछ में बताया कि उसने पाकिस्तान में आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी तथा वह पाकिस्तान उच्चायोग के सम्पर्क में था।
अरूण के अनुसार एटीएस को आफताब के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। कैंट इलाके के कई फोटोग्राफ उसके मोबाइल फोन में मिले हैं। उसके मोबाइल के रिकार्ड को खंगालने से कई और अहम सुराग मिलने की संभावना है। आफताब फैजाबाद के ख्वासपुरा इलाके का रहने वाला है। अरूण ने बताया कि आफताब से पूछताछ के बाद कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।