लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे समेत समाजवादी सरकार के कई अन्य रोड प्रॉजेक्ट्स की उनकी सरकार जांच करा सकती है। अखिलेश यादव की ड्रीम प्रॉजेक्ट रही इस परियोजना के बारे में बात करते हुए मौर्य ने कहा कि इसके निर्माण के दौरान यदि किसी भी तरह की अनियमितता की बात सामने आती है तो उनकी सरकार इसकी जांच कराएगी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पदभार ग्रहण करने के बाद केशव मौर्य ने लोक निर्माण विभाग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को काम में ईमानदारी रखने की शपथ दिलाई। योगी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद से ही कई बड़े और कड़े फैसले लिए जाने का दौर जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उनके मंत्री भी ऐक्शन के मूड में दिख रहे हैं और लगातार अफसरों के तबादलों का दौर भी जारी है।
पढ़ें: योगी आदित्यनाथ हजरतगंज थाने में, मच गया हड़कंप
योगी सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध बूचड़खानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐंटि-रोमियो स्क्वॉड का भी गठन किया जा चुका है और मनचलों की धरपकड़ चल रही है। इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में पान और गुठखा खाने पर भी पाबंदी लग चुकी है। सरकार की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस की सजगता की जांच करने के लिए खुद सीएम आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने थाने के हालात का जायजा लिया और पुलिसवालों को जरूरी निर्देश दिए।