लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 IPS के तबादले किए गए हैं। अब मेरठ रेंज के ADG प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का ADG लॉ एंड ऑर्डर बना दिया गया है। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अब रमाशास्त्री की जगह अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का पद संभालेंगे। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा।
किसे क्या पद दिया गया?
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पीवी रमाशास्त्री को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है। वह यहां प्रभारी महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) अंजू गुप्ता को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। वह लक्ष्मी सिंह का स्थान लेंगी, जिन्हें लखनऊ क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) के पद पर नियुक्त किया गया है। वह एल वी एंटनी देवकुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें सीबीसीआईडी में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रही नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अफसर राजीव सब्बरवाल को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) बी के सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत को गृह विभाग में सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है।