अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है और स्थानीय प्रसाशन ने एहतियात के तौर पर अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा को शुक्रवार शाम 5 बजे तक बंद करने का फैसला किया है। अलीगढ़ के जिला मेजिस्ट्रेट चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि स्थानीय मेयर और बसपा नेता फुरकान अली को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अध्यापक एसोसिएशन और विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध मार्च का आहवान किया था जिसे देखते हुए स्थानीय प्रसाशन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के छात्रों और अध्यापक संगठन ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विश्वविद्यालय लाइब्रेरी से विश्वविद्यालय सर्किल तक विरोध मार्च करने का फैसला किया है। अलीगढ़ में तैनात डिप्टी इन्स्पेक्टर जनरल परमिंदर सिंह ने बताया कि किसी को भी विश्वविद्यालय परिसर से बाहर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बुधवार को जब संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक पास हुआ था तो अलीगढ़ विश्वविद्यालय अध्यपक संघ ने उस दिन को स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक काला दिन बताया था।
(input-pti)