Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा के चार सेक्टरों में फिर से शुरू होंगे औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थान, सरकार ने दी अनुमति

नोएडा के चार सेक्टरों में फिर से शुरू होंगे औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थान, सरकार ने दी अनुमति

झुग्गी बस्तियों में कोविड-19 के मरीज पाए जाने की वजह से निषेध क्षेत्र में आने के कारण नोएडा के सेक्टर 5,8 ,9 व 10 में स्थित बंद पड़ी औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों को अब खोला जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 01, 2020 21:03 IST
Noida- India TV Hindi
Image Source : AP Noida

नोएडा। झुग्गी बस्तियों में कोविड-19 के मरीज पाए जाने की वजह से निषेध क्षेत्र में आने के कारण नोएडा के सेक्टर 5,8 ,9 व 10 में स्थित बंद पड़ी औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थानों को अब खोला जाएगा। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एन इ ए)के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि सेक्टर 5, 8, 9, 10 मैं स्थित झुग्गी बस्तियों में कोविड-19 के मरीज पाए गए हैं। जिसकी वजह से इन सभी सेक्टरों के पूर्ण क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन चारों सेक्टरों में करीब 2,000 औद्योगिक व वाणिज्यिक संस्थान हैं। उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्तियों में पाए जाने वाले मरीजों की वजह से सारे उद्योग धंधे बंद पड़े थे। उन्होंने बताया कि आज एनईए का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिला, तथा उद्योगपतियों की समस्याओं को उनके सामने रखी। 

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि बनाकर इन सेक्टरों का निरिक्षण करवाया, तथा वस्तु स्थिति का आकलन करवाया। उन्होंने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी ने कहा है कि झुग्गी बस्ती के पास बनी 5 फ़ीसदी इकाइयों को छोड़कर 95 फ़ीसदी इकाइयों में काम कल से शुरू किया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि जो इकाई झुग्गी बस्ती के साथ सटी हुई है उन्हें अभी नहीं खोला जाएगा उन्होंने बताया कि डीएम ने आदेश दिया है कि निषेध क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को काम पर ना बुलाया जाए कंपनियों में काम करने वाले लोगों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है उन्होंने बताया कि जो संस्थान खुल रहे हैं पुणे सैनिटाइजेशन आदि का लगातार किया जाए डीएम के इस आदेश के बाद उद्यमियों में खुशी की लहर है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement