गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जा रहा है और दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर को सील करने की खबरों पर एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पूरी तरह से बंद नहीं है, सील नहीं किया है, बॉर्डर को जिला अधिकारी के आदेश के तहत रेग्युलेट किया जाता है। जरूरी कमोडिटीज और सेवाओं के लिए अभी भी अनुमति है लेकिन आम लोगों को सिर्फ पास के माध्यम से ही अनुमति है। अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए यह लागू किया गया है
कलानिधि नैथानी नें बताया कि लोगों को जिला प्रसाशन की तरफ से कहा गया है जिन्हें परेशानी है वे पास के लिए आवेदन करें, कोई बीमार है, या उपचार के लिए जाना चाहता है उसे अनुमति है। उन्होनें कहा कि लॉकडाउन एक परेशानी नहीं है पर इसे लागू करना एक चुनौती जरूर है। पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। गाजियाबाद में 18 सबसे अधिक संक्रमित स्थानों (हॉटस्पॉट) के रूप में पहचान की गई है जबकि पूरे शहरी क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है।