नई दिल्ली: इंडिया टीवी के स्टिंग ऑपरेशन गोहत्या से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया है। स्टिंग के आधार पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस खुलासे के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुये कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाय काम है। इसमें जो लोग शामिल है,चाहे वो सरकार के लोग हो, कड़ी कारबाई होनो चाहिए। लोगो की आस्था का सम्मान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन गोहत्या: India TV के कैमरे पर गाय के कातिलों का कबूलनामा
उन्होंने आगे कहा कि बगैर सरकारी लोगों के स्टाम्प लग ही नहीं सकता है, नीचे से ऊपर सब शामिल है, बेगुनाह लोगो के खिलाफ कारबाई नहीं होना चाहिए। सिर्फ गैरकानूनी बूचड़खाने ही क्यों, सभी गैरकानूनी काम बंद होना चाहिए, आसाम के अंदर बीजेपी की सरकार है, वहां खुलेआम गाय काटी जा रही है, केरला में बीजेपी के कैंडिडेट कह रहे हैं कि जीतने के बात गाय का मांस खिलाऊंगा। राजनेता, अधिकारी सब मिले हुए हैं।
दूसरी तरफ मीट कारोबारी वकील कुरैशी के हापुड़ वाले घर पर पुलिस ने रेड की लेकिन जब वहां पुलिस पहुंची तो घर अंदर से बंद मिला। इंडिया टीवी पर गोमांस के तस्करी पर स्टिंग दिखाएं जाने के बाद से हीं आरोपी मीट कारोबारी वकील कुरैशी फरार है।
क्या है पूरा मामला...
इंडिया टीवी के अंडरकवर रिपोर्टर्स द्वारा किए गए एक खास स्टिंग ऑपरेशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख लाइसेंस प्राप्त मांस निर्यातक, खाड़ी के देशों में भैंस के मांस के साथ गोमांस की आपूर्ति के लिए सहमति जताते हुए कैमरे पर पकड़े गए। इस स्टिंग ऑपरेशन का प्रसारण रविवार रात 8 बजे इंडिया टीवी पर किया गया था।