नई दिल्ली: 19 मार्च को योगी सरकार के एक साल पूरे हो जाएंगे। इस एक साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे, सरकार बनने से पहले जो वादे किए गए थे, उन वादों का क्या हुआ? इन सारे सवालों के जवाब आपको आज मिलेंगे। योगी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर इंडिया टीवी ने लखनऊ में अपने स्पेशल शो संवाद का आयोजन किया है। मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित सरकार और विपक्ष के सभी बड़े नेता आज इंडिया टीवी के मंच पर मिलेंगे। भाजपा के दिग्गज नेता जहां अपनी सरकार के कामकाज का बखान करेंगे तो सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष के बड़े-बड़े नेता भी संवाद के मंच पर मौजूद होंगे। सुबह 10 बजे संवाद के मंच पर होंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिनसे एक घंटे तक सवाल-जवाब करेंगे इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा।
LIVE अपडेट्स
-राज्य में बालू नहीं है तो योगी सरकार ने 11 लाख घर कैसे दे दिए- अखिलेश
-समाजवादी पार्टी ने राज्य ने सबसे ज्यादा पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बनाया- अखिलेश
-नेताजी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया और उनके भरोसे पर ख़रा उतर कर दिखाया- अखिलेश
-पार्टी अध्यक्ष मैं ज़रुर हूं लेकिन पार्टी आज भी नेता जी की है- अखिलेश
-हमारा परिवार टूटा नही है, होली पर सबसे मिला- अखिलेश
-2022 में शिवपाल यादव को राज्यसभा का टिकट दे दूंगा- अखिलेश
-हिंदू और राष्ट्रवाद पर योगी ओशो का ज्ञान न दें- अखिलेश
-भाजपा ने यूपी की जनता का बहकाया है- अखिलेश
-त्रिपुरा में बीजेपी क्या गौ-मांस पर पाबंदी लगाएगी?- अखिलेश
-हमने उत्तर प्रदेश में तीन आर्मी स्कूल खोले, सेंट्रल स्कूल के लिए जगह दी- अखिलेश
-एक मुख्यमंत्री ने हमें सांप-छछूंदर कहा, हमने कहा होता तो मीडिया आग लगा देता- अखिलेश
-मुझे बैकवर्ड हिंदू होने का गर्व है- अखिलेश
-मांस का निर्यात बंद नहीं किया बल्कि निर्यात बढ़ा है- अखिलेश
-सरकार मीट का एक्सपोर्ट क्यों बंद नहीं कर रही है- अखिलेश
-दंगों के केस कौन वापस करवा रहा है?- अखिलेश
-दंगों के मामलो में होम डिपार्टमेंट के आंकड़े निकाले जाने चाहिए- अखिलेश
-मीडिया राज्य में हो रही हिंसा की घटनाएं नहीं दिखा रहा है- अखिलेश
-भाजपा ने गलत प्रचार किया कि अखिलेश यादव ने थानों में जन्मष्टमी बंद की- अखिलेश
-मैं जन्म से हिंदू हूं, यह मैं या आप तय नहीं कर सकते- अखिलेश
-मैने कहा था सरकार बनेगी तो नोएडा जाऊंगा सरकार नहीं बनी इसलिये नोएडा नहीं गया- अखिलेश यादव
-बीजेपी विकास की बात करे, औरंगजेब की बात नहीं- अखिलेश
-समाजवादी पार्टी की योजनाओं की नकल कर रही है बीजेपी- अखिलेश
-विकास की जगह, बीजेपी श्मशान, कब्रिस्तान की बात कर रही थी- अखिलेश
-मैंने पीएम मोदी के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली दी- अखिलेश
-योगी सरकार ने बिजली के क्षेत्र में कुछ काम नहीं किया- अखिलेश
-अपशकुन को नहीं, मानता लेकिन पूजा करता हूं- अखिलेश
-मैं हिंदू हूं लेकिन बैकवर्ड हिंदू हूं- अखिलेश यादव
-नवरात्रि का व्रत रखूंगा और फोटो भी ट्वीट करूंगा- अखिलेश
-मायावती ने मुझे बबुआ कहा तो क्या मैं उनसे लड़ूं- अखिलेश
-राज्यसभा में सिर्फ एक ही को भेजा जा सकता था- अखिलेश
-जया बच्चन को राज्यसभा में भेजना पार्टी का फैसला- अखिलेश
-नरेश अग्रवाल पर बीजेपी नेता ही सवाल उठा रहे हैं- अखिलेश
-मैंने मायावती का हमेशा सम्मान किया- अखिलेश
-बीजेपी ने देश की सभी पार्टियों में तोड़फोड़ की- अखिलेश
-बीजेपी सभी जातियों को सीएम बनाने का लालच दे रही थी- अखिलेश
-सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी बीजेपी है- अखिलेश
-हमारे गठबंधन से बीजेपी में घबराहट- अखिलेश
-एसपी, बीएसपी में अभी उपचुनाव के लिए गठबंधन- अखिलेश
-साइकिल पर किसी को भी बैठाया जा सकता है- अखिलेश यादव
-इंडिया टीवी संवाद उत्तर प्रदेश में पहुंचे अखिलेश यादव
सुबह 11 बजे भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसमिम्हा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के बीच सियासी घमासान होगा तो दोपहर 12 बजे योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर संवाद के मंच पर होंगे राज्यसभा सांसद अमर सिंह।
मुख्यमंत्री योगी एक संन्यासी हैं और भाजपा के फायर ब्रांड हिंदुत्ववादी नेता हैं। राम मंदिर की बात करते हैं। लिहाजा, योगी सरकार को लेकर संवाद के मंच पर धर्मयुद्ध भी होगा। दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी, राम जन्मभूमि विवाद के प्रमुख पक्षकार महंत धर्मदास और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद का पैनल होगा जबकि दोपहर 3 बजे यूपी के संवाद के मंच पर होंगे श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जिनके दावों की परीक्षा लेंगे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद।
रोज-रोज हो रहे एनकाउंटर से यूपी की कानून-व्यवस्था कितनी सुधरी, 24 घंटे बिजली देने के वादे का क्या हुआ, गड्ढामुक्त सड़कों के वादे का क्या हुआ, यूपी की जनता के मन में जो भी सवाल हैं उन सारे सवालों का जवाब आज संवाद के मंच पर मिलेगा। दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर अपनी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा पेश करेंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा। 4 बजकर 15 मिनट पर महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के सामने सियासी महासंग्राम में होंगी समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव और कांग्रेस विधायक अदिति सिंह।
4 बजकर 40 मिनट पर सवालों के घेरे में होंगे योगी सरकार के तेज तर्रार मंत्री श्रीकांत शर्मा तो शाम 5 बजकर 15 मिनट पर MIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता नदीम जावेद के बीच सियासी घमासान होगा। शाम 6 बजे संवाद के मंच पर होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिनसे सवाल करेंगे इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा। कुल मिलाकर आज दिन भर इंडिया टीवी के मंच पर काफी ज़ोरदार बहस होने वाली है।