नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब चंद महीने ही बाकी है और इंडिया टीवी-सीएनएक्स के वर्ष 2019 के पहले ओपिनियन पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 2014 की तुलना में बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहां यदि अभी लोकसभा के चुनाव कराए जाएं तो प्रदेश की कुल 80 सीटों में से बीजेपी को 40 सीटें, बीएसपी को 15 सीटें, समाजवादी पार्टी को 20 सीटें, कांग्रेस को 2 सीटें और अन्य के खाते में तीन सीटें जाएंगी।
वहीं वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 37 फीसदी, बीएसपी को 19 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 23 फीसदी, कांग्रेस को 10 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। यहां गौर करनेवाली बात ये है कि सीटों की यह स्थिति तब बनती है जब सभी दल अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरेंगे। यदि गठबंधन की बात करें तो बीजेपी और उसके सहयोगी दलों यानी एनडीए को 41 सीटें, समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन को 37 सीटें, कांग्रोस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी सफलता अर्जित की थी। लोकसभा की 80 सीटों में से उसे 71 सीटें मिली थी जबकि उसकी पार्टी अपना दल को दो सीटों पर सफलता मिली थी। समाजवादी पार्टी 5 सीटें हासिल कर पाई थी जबकि कांग्रेस को महज 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।