Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शराब माफिया पर SSP नैथानी की बड़ी कार्रवाई, अनिल चौधरी की करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की गई

शराब माफिया पर SSP नैथानी की बड़ी कार्रवाई, अनिल चौधरी की करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की गई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में शराब माफियाओं के विरुद्ध तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 25, 2021 17:35 IST
शराब माफिया पर SSP नैथानी की बड़ी कार्रवाई, अनिल चौधरी की करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की गई - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शराब माफिया पर SSP नैथानी की बड़ी कार्रवाई, अनिल चौधरी की करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की गई 

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में शराब माफियाओं के विरुद्ध तेजी से कार्रवाई की जा रही है। रविवार को शराब अपराधियों के विरुद्ध शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही शुरु कर शराब माफिया अभियुक्त अनिल चौधरी की चल सम्पत्ति (कीमत करीब 05 करोड 30 लाख 65 हजार 600 रुपये) गैगंस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन की जब्त कर ली।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शराब माफिया अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम धारा की गढ़ी थाना गौण्डा, अलीगढ़ के विरुद्ध अपमिश्रित शराब का कारोबार/व्यापार कर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का चिन्हीकरण/सत्यापन कराकर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध चल सम्पत्ति कीमत 5,30,65,600/-रुपए (पांच करोड तीस लाख पैसठ हजार छः सौ रुपये) को जब्त किया गया। अभियुक्त द्वारा उपरोक्त सम्पत्ति अपमिश्रित/जहरीली शराब के अवैध कारोबार से अनाधिकृत रूप से धन कमाकर अर्जित/क्रय की गयी है ।

ये है जब्त की गई संपत्ति का ब्यौरा

शराब माफिया अनिल कुमार पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम धारागढ़ी थाना गौण्डा, अलीगढ़ की मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या 1123/1.434 का 1/16 भाग जो सुधीर कुमार, अनिल कुमार पुत्रगण करन सिंह के द्वारा दिनांक 26.10.2009 को क्रय किया है जिसका वही न0 1 जिल्द 623 पृष्ठ 55/66 पर क्रम संख्या 5265 पर दर्ज है, जब्त की गई। मौजा ढाड गाटा संख्या 163/3 रकवा 0.813 है0 जो हरी ओम कालेज एजुकेशन गोण्डा अलीगढ़ द्वारा प्रबन्धक अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी के द्वारा दिनांक 15.5.2015 को कृय किया है। जिसका वही न0 1 जिल्द 1541 पृष्ठ 61/80 क्रमांक 4957 पर दर्ज है, मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या 1123/1.434 है0 मे 1/16 भाग अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी के द्वारा दिनांक 13.12.2010 क्रय किया गया है। जिसका वही न0 1 जिल्द 767 पृष्ठ 35/50 क्रमांक 6936 पर दर्ज है, मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या 1123/1.434 है0 का 1/16 भाग सुधीर कुमार पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी के द्वारा दिनांक 29.11.2010 को क्रय किया है, जिसका वही नं. 1 जिल्द संख्या 763 पृष्ट 101/114 क्रमांक 6653 पर दर्ज है। मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या 1868 मि0 1889, 1891, 1123, 1868 म व गाटा संख्या 1946, 1990, 2299 मौजा नगला सवल उर्फ गौण्डा जो अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह के द्वारा दिनांक 9.6.2021 वही नं. 1 जिल्द 2909 पृष्ठ 261/270 क्रमांक 4184 पर बन्धक पत्र केनरा बैक शाखा जलालपुर पाया गया । उक्त गाटा संख्याओं में श्रीमति ममता पत्नी अनिल चौधरी से संबंधित की प्रलेख उपनिबन्धक कार्यालय इगलास के अभिलेखों के अनुसार पंजीकृत हैं।

बता दें कि, एसएसपी नैथानी द्वारा पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को शराब प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा/गैगस्टर/हिस्ट्रीशीट/एनएसए जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में मु0अ0सं0 334/2021 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना खैर में वांछित अभियुक्त अनिल कुमार उपरोक्त की कुल चल सम्पत्ति कीमत लगभग 5,30,65,600/-रु0 को जब्त किया गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement