लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि अगर कोई कोरोना के लक्षण को छुपाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगाी। अवस्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। वहां 1,71,232 घर हैं जिनमें 9,78,055 लोग रहते हैं। इन सभी इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है और सैनिटाइजेश का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि इन हॉटस्पॉट में अबतक 401 पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
पूरे प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है। ये मरीज प्रदेश के 41 जिलों से हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अब तक 47 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं।
प्रसाद ने कहा, ''सबसे उत्साहवर्धक बात है यह कि पीलीभीत जनपद में दो मामले आए थे, एक पहले ही संक्रमण मुक्त होकर जा चुका था। आज दूसरा मरीज भी पूर्णतया संक्रमण मुक्त होकर जा चुका है। अब पीलीभीत जिले में कोविड-19 का एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।''
उन्होंने कहा कि पीलीभीत जिले में शुरुआत में संक्रमण के मामले आए थे, लेकिन आज दूसरे मरीजे के संक्रमण मुक्त होने के बाद जिले में अब कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है। डॉक्टरों, चाहे सरकारी हों या निजी चिकित्सक, सबको कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लडाई में 'सिपहसलार' बताते हुए प्रसाद ने उन्हें साधुवाद दिया। (इनपुट-भाषा)