नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के करीबी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नेतराम की 225 करोड़ की संपत्ति आयकर विभाग ने जब्त कर ली है। आयकर विभाग ने इन सभी लोगों पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी के आरोप में की है। आयकर विभाग ने नेतराम की कुल 225 करोड़ की जो संपत्ति जब्त की है उसमें 3 लक्जरी कारें भी शामिल हैं जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। अभी 17 लॉकर की जांच होनी बाकी है।
इससे पहले 12 मार्च को आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और बरेली स्थित नेतराम के ठिकानों पर छापा मारा था। छापे के दौरान आयकर विभाग को 2.03 करोड़ कैश और 17.79 लाख की जूलरी के साथ ही कई अहम दस्तावेज मिले थे।