लखनऊ: बीएसपी से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनके पास मायावती के ऐसे राज हैं जिसे अगर खोल दिया जाए तो दुनिया में भूचाल आ जाएगा। लेकिन अभी मैं सिर्फ उन्हीं आरोपों का जवाब दूंगा जिसके बिना पर मुझे पार्टी से निकाला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती बीएसपी को खत्म कर रही हैं। (नसीमुद्दीन सिद्दीकी का मायावती पर बड़ा आरोप, 'बहनजी ने मुसलमानों को गद्दार कहा')
वीडियो देखें:-
नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया कि इनके कई गिरोह हैं जो अपराधियों का है। इनका काम है गाड़ी तोड़ना और आग लगाना। कौन से नेता खिलाफ में बोले उसके खिलाफ तोड़फोड़ और हिंसा करो। मैं हमेशा समझाया कि आप ऐसे काम न करवाएं लेकिन उन्होंने कभी मेरी बात नहीं मानी। कई बार मेरे ऊपर भी अनैतिक काम करने का दबाव बनाया लेकिन मैंने मना कर दिया। आज मैंने यह खुलासा किया तो उस गिरोह के जरिए वे मेरे ऊपर भी हमला करवा सकती है। मैं इन अपराधियों से डरनेवाला नहीं हूं।
नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया कि मायावती बीएसपी को खत्म कर रही हैं। नसीमुद्दीन ने कहा कि मैंने मायावती के कई केस अपने ऊपर लिए। मेरे ऊपर इन लोगों ने गलत ढंग से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है जबकि सीबीआई से मुझे क्लिन चिट मिल चुकी है। नसीमुद्दीन ने कहा कि मायावती जी और मेरे ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस चला जिसमें सीबीआई ने मुझे क्लीन चिट दी और मायावती जी के खिलाफ केस आज भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इन लोगों ने साजिश करके मेरे खिलाफ लोकायुक्त की जांच कराई जिसके बाद विजिलेंस और ईडी ने जांच की।