Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पासी समाज के वीर बनेंगे स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा: योगी आदित्यनाथ

पासी समाज के वीर बनेंगे स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि पासी समाज ने विषम परिस्थितियों के बावजूद देश की स्वाधीनता, एकता और अखण्डता के लिए जो त्याग और बलिदान दिया उसे सदैव याद किया जाएगा...

Reported by: Bhasha
Published on: April 01, 2018 15:18 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
yogi adityanath

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पासी समाज के वीरों को स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पासी समाज ने विषम परिस्थितियों के बावजूद देश की स्वाधीनता, एकता और अखण्डता के लिए जो त्याग और बलिदान दिया उसे सदैव याद किया जाएगा।

उन्होंने कल यहां राजा गंगा बख्श रावत एवं उनके पुत्र कुंवर रणजीत सिंह रावत के सम्मान में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि पासी समाज के वीरों... महाराजा बिजली पासी, लखन पासी, राजा गंगा बख्श रावत एवं वीरांगना ऊदा देवी को स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी इनके बारे में जान सके और उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सके।

इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कृष्णाराज ने कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों को सामाजिक न्याय देने का काम कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement