प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिस वजह से जनजीवन बेहाल है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश को देखते हुए प्रयागराज में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि प्रयागराज में स्कूल-कॉलेज 20 तारीख से ही बंद थे, जिन्हे आज खुलना था, लेकिन बारिश की वजह से आज भी ज्यादातर स्कूल बंद रहे।
लखनऊ में भी बंद रहेंगे स्कूल
लगातार बारिश,खराब मौसम और अतिवृष्टि को देखते हुए लखनऊ के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। यूपी के चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, सन्तकबीरनगर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, बलिया,मऊ, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकरनगर और आसपास के इलाकों में अगले 48 घण्टो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ।यूपी के राहत आयुक्त ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर एलर्ट रहने को कहा है।