हाथरस: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 188 144 का उल्लंघन करने के आरोप लगाया है। चंद्रशेखर रावण कल अपने समर्थकों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। काफी हंगामे के बाद 10 लोगों को जाने दिया गया जिसमें चंद्रशेखर रावण साथ में थे। भीम आर्मी के प्रमुख आजाद ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मांग की कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा समयबद्ध जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में समय लगेगा और न्याय की प्रक्रिया में देरी होगी।