Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. दिव्यांग हुए बेहोश तो मंत्री बोले, 'कुछ पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है'

दिव्यांग हुए बेहोश तो मंत्री बोले, 'कुछ पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है'

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग जन मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित करने के लिए शहर के महिला डिग्री कॉलेज पहुंचे थे।

IANS
Published on: May 06, 2017 20:36 IST
Om prakash rajbhar- India TV Hindi
Om prakash rajbhar

बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगजन मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार को जिले में दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे, जहां पर उन्हें ट्राई साइकिल का वितरण करना था। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर काफी अव्यवस्थाओं के कारण कई दिव्यांग बेहोश हो गए। 

मीडिया की ओर से इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री जी ने कहा कि कुछ पाने के लिए तकलीफ उठानी पड़ती है। भगवान राम को भी काफी तकलीफें उठानी पड़ी थी। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग जन मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित करने के लिए शहर के महिला डिग्री कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान वहां दिव्यांगों के बैठने व गर्मी से बचाव के कोई इंतजाम न होने से ट्राई साइकिल वितरण के दौरान कई दिव्यांग बेहोश हो गए।

वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब मंत्री जी से कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "भगवान राम को भी गद्दी मिलने से पहले वनवास में काफी तकलीफें उठानी पड़ी थी। गर्मी बरसात सब कुछ झेलना पड़ा था, लेकिन जब वो गद्दी पर बैठे तो वहां धूप नहीं थी। कुछ पाने का लिए संघर्ष करना पड़ता है।" हालांकि उन्होंने वहां मौजूद दिव्यांगों को हर तरह की मदद करने की बात कहते हुए उनके लिए बेहतर योजनाओं को लागू करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: यहां जलती चिताओं के पास आखिर क्यों पूरी रात नाचती हैं सेक्स वर्कर?

लड़की ने शादी के लिए दिया ऐसा 'विज्ञापन', देख हैरान रह जाएंगे आप
दिलचस्प है IAS और विधायक की लव स्टोरी, जल्द करेंगे शादी

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement