ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में 2 बिल्डिंग गिरने से मलबे में 50 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव का काम जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे। जानकारी के एक बहुमंजिला इमारत पास की दो मंजिला इमारत पर जा गिरी। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम से बात कर हादसे की जानकारी ली। सीएम ने राहत और बचाव का काम तेजी से करने का निर्देश दिया है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों इमारतों में कई परिवार रह रहे थे। लोगों का कहना है कि कम से कम 50 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। वहीं घटनास्थल के आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा हो चुकी है। शाहबेरी का इलाका क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने और गौर सिटी 2 के नजदीक स्थित है।
आपको बता दें कि शाहबेरी इलाके में कई इमारतों का निर्माण अवैध रूप से हुआ है। छोटे प्लॉट पर भी यहां ऊंची इमारतें खड़ी की गई हैं। शाहबेरी का इलाका गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की सीमा पर है। इसके एक ओर क्रॉसिंग रिपब्लिबक है जबकि दूसरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट का इलाका पड़ता है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हुए हैं। बिना नक्शा पास कराए छोटे-छोटे प्लॉट पर बहुमंजिला इमारतें बना ली गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों इमारतों का निर्माण हाल के दिनों में हुआ था।
शाहबेरी का मामला ग्रेटर नोएडा जमीन अधिग्रहण के कारण सुर्खियों में रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कोई अधिकारी खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुूंचा था।
अंतिम अपडेट 12.30 बजे