Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक चलेगी मेट्रो, मिल गई मंजूरी

अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक चलेगी मेट्रो, मिल गई मंजूरी

नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक मेट्रो दौड़ाने के लिए मंजूरी मिल गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 05, 2018 8:25 IST
Greater Noida Authority approves phase 2 of Aqua Line Metro | PTI File- India TV Hindi
Greater Noida Authority approves phase 2 of Aqua Line Metro | PTI File

नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक मेट्रो दौड़ाने के लिए मंजूरी मिल गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक में यह फैसला किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 5 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसे बनाने में लगभग 1521 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मेट्रो प्रोजेक्‍ट के फेज-2 के तहत नोएडा सेक्‍टर 71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाने का फैसला किया गया है। हालांकि इसका निर्माण कब तक शुरू होगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है।

 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश के मुख्य सचिव व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन अनूपचंद्र पांडेय और सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि DMRC नोएडा के सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क फाइव तक मेट्रो की फिजिबिलिटी रिपोर्ट व DPR पहले ही बना चुकी है, लेकिन आबादी को देखते हुए इसे 2 चरणों में कर दिया गया है। इसके पहले चरण में सेक्टर-71 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक मेट्रो प्रस्तावित की गई है। यह ट्रैक 9.155 किलोमीटर लंबा होगा और बनाने में लगभग 1521 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इसकी लागत में से ग्रेटर नोएडा को 151 करोड़ रुपये देने होंगे। 

वहीं, दूसरे चरण के अंतर्गत नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा और इसके बनने के बाद कॉरिडोर की कुल लंबाई 14.958 किलोमीटर हो जाएगी। मेट्रो प्रोजक्‍ट फेज-2 की कुल लागत 2602 करोड़ रुपये आंकी गई है।

जानें, कहां-कहां बनेंगे स्टेशन
इस प्रॉजेक्ट के तहत पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-120 में बनेगा। इसके बाद सेक्टर-123, ग्रेनो वेस्ट का सेक्टर-4, सेक्टर-16बी और सेक्टर 2 स्टेशन होंगे। यह भी एलिवेटेड कॉरिडोर होगा जो सेंट्रल वर्ज पर बनेगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement