Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 29.77 किलोमीटर लंबी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉरिडोर को मंजूरी दे दी, जिसका काम जल्द ही पूरा होने वाला है।

Agencies
Updated : May 24, 2017 22:39 IST
Greater noida
Greater noida

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 29.77 किलोमीटर लंबी नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉरिडोर को मंजूरी दे दी, जिसका काम जल्द ही पूरा होने वाला है।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को बताया, "नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉरिडोर को मंत्रिमंडल की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यह लंबे समय से लंबित था।" जेटली ने कहा कि यह कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगी, जिसकी लागत 5,503 करोड़ रुपये है। 

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने इस परियोजना को औपचारिक तौर पर मंजूर कर लियास है। इससे इसके लिए शेयरपूंजी और ऋण के रूप में 970.62 करोड़ रपये की मदद का रास्ता साफ हो गया है। यह परियोजना नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन लि. के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। यह परियोजना अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगी। इस पर 5503 करोड़ रपये की लागत आएगी। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आधिकारिक बयान में कहा कि यह कॉरिडोर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना के तहत बनाई जा रही है जिसका काम लगभग पूरा होने को है। इस साल के अंत तक परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। इसका काम 2013 में शुरू हुआ था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement