शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट
लड़ाई: बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह Vs समाजवादी पार्टी से MLA नाहिद मुन्नवर हसन Vs राष्ट्रीय लोकदल से अनिल चौहान Vs बहुजन समाज पार्टी के दिवाकर कश्यप
इस सीट पर हुकुम सिंह के भतीजे अनिल चौहान भी राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन पूर्व सांसद स्व. मुन्नवर हसन के बेटे हैं। नाहिद लोकसभा चुनाव 2014 में हुकुम सिंह से हार गए थे। हुकुम सिंह की खाली की गई कैराना विधानसभा सीट उपचुनाव 2014 में वह हुकुम सिंह के भतीजे बीजेपी प्रत्याशी अनिल चौहान को हराकर विधायक बने थे। नाहिद हसन की मां और दादा भी सांसद रह चुके हैं। शामली जिले में हसन परिवार और हुकुम सिंह के बीच बहुत पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता रही है। इस बार दोनों परिवारों के बेटे और बेटी के बीच मुकाबला है।
आइए, अब जानते हैं क्यों चर्चा में है मेरठ शहर विधानसभा सीट...