गाजियाबाद: रोटी पर थूक लगाकर खाना परोसने वाले ढाबा के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवाब नाम का शख्स लगाकर लोनी थानाक्षेत्र के बंथला में ढाबा चलाता था जहां खाना खाने वाले लोगों को रोटी थूक कर परोसता था जिसका वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और ढाबे को बंद करवा दिया है।
इस ढाबे पर लोग शौक से नॉनवेज खाने के लिए आते थे लेकिन ढाबा मालिक नवाब का सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो तंदूर की रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लोनी का रहने वाला योगी पंडित नाम के शख्स ने ढाबे का वीडियो बनाकर वायरल किया था। योगी ने बताया कि उसे कई लोगो ने यहां के कृत्य के बारे में बताया तो वो स्वयं यहां सोमवार को आया और खाना ऑर्डर करने के बाद सबकुछ अपनी आंखों से देखा और उसके बाद वीडियो बनाया।
बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद की शहर कोतवाली इलाके में स्थित एक ढाबे पर ऐसी तस्वीर सामने आई थी, इसमें ढाबे पर तंदूर लगाने वाला एक कारीगर हर रोटी पर थूक लगाता हुआ दिखाई दे रहा था। इसकी जानकारी हिंदू रक्षा दल के लोगों को मिली तो उन्होंने सबसे पहले तंदूर लगाने वाले की इस करतूत को अपने कैमरे में कैद किया और वीडियो वायरल कर दिया था।