Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: NCR में आने वाले इन 8 जिलों में एक तिहाई एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश: NCR में आने वाले इन 8 जिलों में एक तिहाई एक्टिव केस

बुधवार तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल 19,557 मामले हैं जबकि ऐसे मरीजों की संख्या 6,375 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। 

Written by: Bhasha
Published : June 25, 2020 19:38 IST
Coronavirus
Image Source : PTI Representational Image

नोएडा. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें से एक तिहायी मरीज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले आठ जिलों के हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक आंकड़े से सामने आयी है। उत्तर प्रदेश के आठ जिले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मरेठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली दिल्ली एनसीआर में शामिल हैं।

बुधवार तक की स्थिति के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल 19,557 मामले हैं जबकि ऐसे मरीजों की संख्या 6,375 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। उनमें से 2166 मामले (33.97 प्रतिशत) एनसीआर जिलों के हैं। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में अधिकतम ऐसे 654 मरीज हैं जिनका अभी उपचार चल रहा है, वहीं हापुड़ में 318, मेरठ में 248, बुलंदशहर में 226, मुजफ्फरनगर में 87, बागपत में 77 और शामली में 55 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है। 

बुधवार तक अद्यतन किये गए आंकड़े के अनुसार राज्य में अभी तक कोविड-19 से संबंधित 596 मौतें हुई हैं। आंकड़ों के अनुसार इनमें से 186 मौतें (31.20 प्रतिशत) मौतें एनसीआर जिलों में हुईं। इसके अनुसार सबसे ज्यादा मौतें मेरठ (76) में हुईं, उसके बाद गाजियाबाद में 49, बुलंदशहर में 20, गौतम बुद्ध नगर में 19, हापुड़ में 11, मुजफ्फरनगर में 7, बागपत में 3 और शामली में 1 मरीज की मौत हुई है।

देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। हर 24 घंटे पर अपडेट किए गए आंकड़े से यह भी पता चला है कि अब तक राज्य भर में 12,586 कोविड-19 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं और इनमें से एनसीआर के आठ जिलों में 2,924 (23.23 प्रतिशत) मरीज ठीक हुए हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail