गाजियाबाद. लॉकडाउन 4.0 में बाजार खोलने को लेकर गाजियाबाद जिले के डीएम ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। गाजियाबाद शहर में हफ्ते में तीन दिन बाजार खुलेंगे, रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। रविवार को नगर निगम सभी बाजारों में सेनिटाइजेशन का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी के आदेशानुसार गाजियाबाद शहर के बाजारों में अगले दो दिनों तक साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन का काम होगा, उसके बाद ही बाजार खोले जाएंगे।
गाइंडलाइंस के अनुसार आवासीय कालोनियों की मार्केट 3 दिन दायीं एवं तीन दिन बायीं के ओर से सिद्धांत पर संचालित की जायेंगी। डीएम ने यह स्पष्ट किया है कि यह आदेश हॉटस्पॉट और कंटेंनमेंट जोन एरिया में लागू नहीं होंगे। गाइडलाइंस के अनुसार व्यापारिक प्रतिष्ठान का यह दायित्व होगा कि वह स्वयं एवं अपने कर्मचारी/अन्य को मास्क उपलब्ध कराते हुए मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करेंगे। आइए आपको देते हैं अन्य दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी।
1. ग्राहकों को मास्क लगाने पर ही मिलेगी दुकान में एंट्री, दुकानदार को करना होगा हाथ धोने के लिए सेनिटाइजार का इंतजाम।
2. दुकान के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन।
3. पार्किंग स्थल पर खड़े करने होंगे वाहन, दुकान तक जाना होगा पैदल।
4. 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ करना होगा दुकान का संचालन।
5. कार्यस्थलों पर गैर आवश्यक आगंतुकों पर पूर्ण प्रतिबंध।
जानिए किस दिन खुलेगा कौन सा बाजार