नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से सड़कें खाली हैं और ऐसे में जरूरी सेवाओं में लगा कोई व्यक्ति अगर तय लिमिट से थोड़ा भी ज्यादा स्पीड से गाड़ी चला रहा है तो उनके चालान कट रहे हैं। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसके 40 से ज्यादा चालान कट चुके हैं। जिस व्यक्ति के चलान कटे हैं उन्होंने बताया सभी चालान 25 मार्च के बाद किए गए हैं लेकिन उन्हें चलान कटने की जानकारी 15 मई को मिली। हर चालान के लिए 2000 रुपए का जुर्माना है।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लगभग 2 महीने से लॉकडाउन लागू है और सड़कें खाली हैं। हालांकि अभी लॉकडाउन की शर्तों में आम नागरिकों के लिए कुछ ढील जरूर है लेकिन शुरुआत के दिनों में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों को ही सड़कों पर अपनी गाड़ी लेकर जाने की अनुमति थी। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर चालान ऐसे लोगों के ही कटे हैं जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं। इनमें पत्रकार, डॉक्टर और यहां तक की पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सड़क पर लगे कैमरे गाड़ी की रफ्तार पकड़ लेते हैं और जहां भी तय लिमिट से ज्यादा रफ्तार में गाड़ी मिली वहीं उलंघन करने वाले का चालान काट दिया जाता है, हालांकि जिन लोगों के चालान कटे हैं उनको इसकी जानकारी कई दिनों बाद मिल रही है, तुरंत जानकारी मिल जाए तो स्पीड लिमिट का उलंघन करने वाला व्यक्ति आगे गाड़ी की रफ्तार बढ़ाने से परहेज भी करे।
एक साथ मिली कई चालान की जानकारी और जुर्माने की रकम ज्यादा देखते हुए लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की कोशिश में हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोर्ट भी बंद हैं और लोग अब कोर्ट के खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सहित पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन इसके बावजूद लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में लाखों की संख्या में ओवर स्पीडिंग के चलान कटे हैं। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की सड़कों पर कैमरे के जरिए ओवर स्पीडिंग की पहचान करके कटने वाले चलानों की संख्या 458438 है। यह आंकड़ा 25 मार्च से 26 अप्रैल के बीच कटे चालानों का है