गाजियाबाद. यूपी में सोमवार से होटल, मॉल और धार्मिक स्थल खुल रहे हैं लेकिन गाज़ियाबाद में मॉल 11 जून से जबकि होटल 10 जून से खुलेंगे। जिले में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त ए़डवाइजरी जारी की है।
सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक मॉल खोलने के लिए जिला प्रशासन ने तीन दिन जबकि होटलों को 2 दिन का समय दिया है। जिला प्रशासन ने सख्ती से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया है। गाजियाबाद में फल, सब्जी, दूध डेरी, मिठाई की दुकान एवं ग्रॉसरी की दुकानें सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुल सकेंगे।