Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गाजियाबाद में गुरुवार से खुलेंगे बाजार, जिलाधिकारी ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

गाजियाबाद में गुरुवार से खुलेंगे बाजार, जिलाधिकारी ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने के निर्देश दिए।

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 20, 2020 21:49 IST
Ghaziabad: DM shares new guidelines for lockdown 4.0- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Ghaziabad: DM shares new guidelines for lockdown 4.0

गाजियाबाद। नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी सभी उद्योग और बाजार खोलने के लिए लॉकडाउन 4.0 से संबंधित नए दिशा-निर्देश जारी किए गए। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि गाजियाबाद में गुरुवार से सभी बाजार, उद्योग और कार्यालय खुलेंगे।

जिलाधिकारी ने लॉकडाउन 4.0 के दौरान व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों को खोले जाने के निर्देश दिए। जनपद में सभी व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठान खुलने के दौरान सभी दुकानदारों व ग्राहकों को मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा। सभी व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठान अपने यहां सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करेंगे।

गाजियाबाद में आज 5 पॉजिटिव केस आए सामने

गाज़ियाबाद में आज 5 पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमे वसुंधरा के रहने वाले तीन लोग कोरोना संक्रमित हुए है। ये तीनों वसुंधरा सेक्टर 1,3,15 के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति खोड़ा और एक महाराजपुर में रहने वाले कोरोना संक्रमित हुए हैं।

जनपद में अब तक कुल मरीज़ों की संख्या 196 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है और जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 18 है। जनपद में रेड जोन की संख्या 15 है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement