Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. गौरी लंकेश मर्डर केस: SIT ने दायर किया 650 पन्नों का पहला आरोपपत्र, हिन्दुवादी नेता को बनाया मुख्य आरोपी

गौरी लंकेश मर्डर केस: SIT ने दायर किया 650 पन्नों का पहला आरोपपत्र, हिन्दुवादी नेता को बनाया मुख्य आरोपी

आरोपपत्र में करीब 131 गवाहों के बयान दर्ज हैं। एसआईटी ने कहा कि वह भविष्य में इस मामले के संबंध में और दस्तावेज सौंपेगी

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 30, 2018 19:29 IST
गौर लंकेश की पिछले साल...
Image Source : PTI गौर लंकेश की पिछले साल पांच सितंबर को उनके आवास के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बेंगलुरू: पत्रकार - सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को इस मामले में पहला आरोपपत्र दायर किया और हिन्दुवादी कार्यकर्ता टी नवीन कुमार को आरोपी बताया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने दायर 650 पेज के आरोपपत्र में नवीन कुमार की भूमिका की जानकारी दी गई है। एसआईटी सूत्रों ने कहा कि नवीन कुमार को भादंसं की धाराओं 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश), 118 (साजिश छिपाना) और 114 (अपराध के लिए उकसाना) और शस्त्र अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोपी बनाया गया है। 

Related Stories

सूत्रों ने कहा कि आरोपपत्र में करीब 131 गवाहों के बयान दर्ज हैं। एसआईटी ने कहा कि वह भविष्य में इस मामले के संबंध में और दस्तावेज सौंपेगी। वामपंथ के प्रति झुकाव और हिन्दुत्व विरोधी रुख के लिए प्रसिद्ध लंकेश (55) की पिछले साल पांच सितंबर को यहां उनके आवास के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नवीन कुमार को 18 फरवरी को हथियार और विस्फोटक सामग्री गैरकानूनी तरीके से रखने पर गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी ने दावा किया कि जांच के दौरान उसे लंकेश की हत्या में उसकी संलिप्तता के संबंध में सबूत मिले हैं। नवीन कुमार के खिलाफ शस्त्र अधिनियम संबंधी मामले में कल शहर की एक अदालत में सुनवाई होनी है। सूत्रों ने कहा कि एसआईटी ने लंकेश की हत्या मामले में चार और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement