लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता गौरव भाटिया ने रविवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाटिया ने ट्वीट करके यह जानकारी दी और कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पास भेज दिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा मैंने समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
भाटिया ने फेसबुक पर लिखा, 'लगभग डेढ़ दशक तक पार्टी के प्रति समर्पित रहने के बावजूद अब मेरे लिए इसकी सेवा करते रहना कठिन हो गया है, क्योंकि यह लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के अपने सिद्धांतों से समझौता कर रही है।' गौरव भाटिया ने कहा कि मैं नेताजी और अखिलेश जी को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं।