Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ में गोमती के मुकाबले बेहतर है वाराणसी में गंगा का पानी: कैग रिपोर्ट

लखनऊ में गोमती के मुकाबले बेहतर है वाराणसी में गंगा का पानी: कैग रिपोर्ट

वाराणसी में गंगा के पानी की गुणवत्ता लखनऊ में गोमती के जल के मुकाबले बेहतर है। नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। विधानसभा में हाल में प्रस्तुत की गयी कैग रिपोर्ट में कहा गया है, जहां वाराणसी में गंगा के पानी की

Bhasha
Updated on: May 23, 2017 16:18 IST
gomti river- India TV Hindi
gomti river

लखनऊ: वाराणसी में गंगा के पानी की गुणवत्ता लखनऊ में गोमती के जल के मुकाबले बेहतर है। नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। विधानसभा में हाल में प्रस्तुत की गयी कैग रिपोर्ट में कहा गया है, जहां वाराणसी में गंगा के पानी की गुणवत्ता सुधरी है, वहीं गोमती के जल की गुणवत्ता बदतर हो चुकी है।

कैग ने प्रदेश के दो महत्वपूर्ण शहरों वाराणसी और लखनऊ में जल तथा वायु प्रदूषण के स्तरों तथा ठोस अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण को लेकर वर्ष 2011 से 2015 के बीच का अध्ययन किया और पाया कि वाराणसी में लखनऊ के मुकाबले आबादी का घनत्व ज्यादा है लेकिन वहां का प्रदूषण स्तर राजधानी के मुकाबले कम है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वाराणसी के मुकाबले लखनऊ ज्यादा प्रदूषित शहर है और प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वायु प्रदूषण की ठीक से निगरानी नहीं कर रहा है। लखनऊ में वाराणसी के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा वाहन होने के कारण स्थिति विकट होती जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नदियों तथा अन्य जलराशियों में पानी की गुणवत्ता जांचने के लिये नौ में से छह पैमानों की अनदेखी की है। ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि प्रयोगशालाओं में जल परीक्षण के लिये पर्याप्त सुविधाएं ही नहीं हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement