नोएडा: लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 8 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2 स्विफ्ट कार, 660 रूपये और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये सवारियों को गाडी में लिफ्ट देकर किसी बहाने से या जबरदस्ती उनके बैग, पैसे और मोबाइल फोन आदि लूट लिया करते थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान आजाद, नदीम, सोनू, कमल उर्फ कालू, सुनील, भोला, सुभाष और देवेन्द्र के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार ये सवारियों को लूटने के बाद उन्हें बीच में कहीं उतारकर भाग जाते थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी कार सवार बदमाशों ने सेक्टर-144 के पास एक मोबाइल कारोबारी को लिफ्ट देकर नकदी, आभूषण व अन्य सामान लूट लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी, कारोबारी को महामाया बालिका इंटर कॉलेज के पास छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस से संपर्क कर मामले की शिकायत की।
बताया गया कि इको सिटी सोसाइटी में रहने वाले आशीष जैन मोबाइल कारोबारी हैं। वह दो दिन पहले किसी काम से दिल्ली के करोल बाग जाने के लिए दिन में घर से निकले थे। वह सेक्टर-144 स्थित एडवंट बिल्डिंग के पास पहुंचकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की पोलो कार वहां पहुंची और चालक ने दिल्ली चलने की बात कहकर कारोबारी को बिठा लिया। कार में चालक समेत तीन लोग पहले से ही सवार थे।
कुछ दूर चलने पर बदमाशों ने कारोबारी को काबू में लेकर मास्क से उनकी आंखों को ढक दिया। इसके बाद कारोबारी से सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, 10 हजार रुपये नकद, घड़ी, जैकेट आदि सामान लूट लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें
- सेना के प्रशिक्षित कुत्ते अब करेंगे कोरोना टेस्ट, कुछ ही सेकंड में आ जाती है रिपोर्ट
- पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक, इस देश ने अंदर घुसकर आतंकियों को मारा
- भारत के डिफेंस बजट से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, इमरान को कोस रहे पाकिस्तानी
- सरकार का नया फरमान, विरोध प्रदर्शन या सड़क जाम किया तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
- क्यों टूटी जय और वीरू की दोस्ती? उत्तर प्रदेश पुलिस ने खोला राज़, देखें वीडियो