Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: 'पुलिस की निष्क्रियता' के बाद दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश: 'पुलिस की निष्क्रियता' के बाद दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को 22 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता व कानून की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Reported by: IANS
Published on: January 09, 2020 10:41 IST
Barabanki Rape Suicide, Rape Suicide Barabanki, Barabankiu Suicide- India TV Hindi
UP gang rape victim commits suicide 'over police inaction' in Barabanki | India TV Representational

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को 22 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता व कानून की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बारादरी मामला सिर्फ ‘आत्महत्या के एक और मामले’ के तौर पर खारिज कर दिया, जिसके बाद मृतका की मां ने दावा किया कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया था, जिससे पीड़िता ने मजबूरन आत्महत्या कर लिया। हालांकि अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने 2 महीने पहले एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मृतका की मां के अनुसार, पुलिस ने शुरुआत में गांव के राजस्व क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज करने से मना कर दिया था, जिसके कथित रूप से अपने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा से गैंगरेप किया था। मां ने पत्रकारों को बताया, ‘बीते साल अक्टूबर में FIR दर्ज कराने के लिए हमें कोर्ट जाना पड़ा। बावजूद इसके मामले की सही से जांच नहीं की गई। मेरी बेटी पुलिस के रवैये से बहुत हताश थी। इसके अलावा आरोपी भी उसे धमकाते रहते थे।’ 

वहीं, बाराबंकी के एसपी आकाश तोमर ने सभी आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म मामले में ड्राफ्ट तैयार किया गया था, लेकिन उसे कोर्ट में अभी तक पेश नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मां की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘आरोप है कि दोनों आरोपियों ने छात्रा और उसकी मां पर धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज कराया था और लड़की की मां ने उन्हें दुष्कर्म के मामले में फंसाया था। अतिरिक्त एसपी (उत्तर) द्वारा जांच की जाने वाली सभी शिकायतें हमें मिल रही हैं।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement