Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP में 1 अप्रैल से गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन

UP में 1 अप्रैल से गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने आज यहां राज्य सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि आगामी एक अप्रैल से गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे।

IANS
Updated on: March 26, 2017 0:05 IST
electricity- India TV Hindi
electricity

मथुरा: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने आज यहां राज्य सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि आगामी एक अप्रैल से गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली की पहली 100 यूनिट का शुल्क भी मात्र तीन रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से लिया जाएगा। 

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

मंत्री बनने के बाद शर्मा आज अपने गृहनगर मथुरा में पहली बार मीडिया से मिले। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में हर घर को रोशन करने तथा हर खेत तक सिंचाई के लिए बिजली की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ने 2019 का लक्ष्य रखा है। लेकिन इसे पहले हासिल कर लिया जाएगा।'

 
उन्होंने कहा, 'अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर व शपिीठों तक आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इन शहरों में चौबीसों घंटे अबाध बिजली आपूर्ति होगी।' किसानों को बिजली मिलने के संबंध में शर्मा ने कहा, 'कार्यकाल पूरा होने से पहले सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसान को चौबीसों घंटे बिजली मिले।'

योगी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'यह सरकार पूरी तरह जनता के प्रति जवाबदेह है इसलिए भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के समान ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और मैं जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करेंगे।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement