नोएडा: थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक जेवर दिलीप सिंह ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले 18 लोग एक छोटा हाथी (एक प्रकार का वाहन) में सवार होकर यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते आज तड़के खुर्जा से फरीदाबाद जा रहे थे। जैसे ही जेवर टोल के पास पहुंचे छोटा हाथी पंचर हो गया। छोटे हाथी का चालक सवारियों को उतारकर टायर बदलने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे आयशर कैंटर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए छोटा हाथी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर खड़े लोग इसकी चपेट में आ गये।
इस घटना में हरिनारायण, जयपाल, श्रीमती महेंद्री व श्रीमती रूपवती की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हेतराम, अशोक, चंद्रपाल, दीनदयाल, प्रेमपाल, सोनू, मिथिलेश व कुसुम गंभीर रूप से घायल हो गये। सीओ ने बताया कि इस दुर्घटना के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया था। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया।