Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले पांच लोग गिरफ्तार

लखनऊ: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले पांच लोग गिरफ्तार

लखनऊ में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भी मनमाने दाम पर बेचा जा रहा था। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2021 18:05 IST
लखनऊ: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले पांच लोग गिरफ्तार
लखनऊ: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले पांच लोग गिरफ्तार

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। लोगों को अस्पतालों में बेड मिलने में परेशानी हो रही है, कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किए जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति भी बाधित हो रही है और इन सबके बीच लखनऊ में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भी मनमाने दाम पर बेचा जा रहा था। 

लखनऊ पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को मनमाने दाम पर बेचने वाले एक गिरोह का सोमवार को भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किए जा रहे रेमडेसिविर के नाम पर नकली इंजेक्शन  बेच रहे थे। इतना ही नहीं, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को भी यह मनचाहे दाम पर बेच रहे थे।

लेकिन, पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 59 रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी और 4224 रेमडेसिविर इंजेक्शन के लेबल बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह नकली इंजेक्शन को 15 से 20 हज़ार में बेच रहा था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement